उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने कहर बरपा रखा है. पहाड़ों से मलबा आने के कारण भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया था. इस वजह से यात्रा भी रद्द कर दी गई. लोक निर्माण विभाग की टीम ने लगभग सभी जगहों से मलबा हटाकर ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक यातायात का रास्ता साफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- आर्यन से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे पिता शाहरुख खान
इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले दिनों चमोली में बारिश के कारण बंद हुई सड़क को बीआरओ ने 48 घंटे के भीतर 14 जगहों पर साफ कर दिया है. ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक के बाधित मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है और बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू कर दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.