Hindi English
Login

उत्तराखंड प्रशासन ने शुरू की तैयारी, बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड टेस्ट होना अनिवार्य

उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट का होना है अनिवार्य...

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 28 November 2020

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड ने देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य है वही पिछले सप्ताह में किए गए लगभग 1000 लोगों के रैंडम सैंपलिंग राउंड के अनुसार दून बॉर्डर पर 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें कोरोना से संक्रमित लोगों में 25 दिल्ली-एनसीआर के थे। इसके अलावा पर्यटन सीजन के मद्देनजर जब यह उम्मीद की जा रही है कि अब ज्यादा संख्या में पर्यटक यहां घूमने आएंगे जिसकी तैयारी उत्तराखंड प्रशासन ने पहले से ही शुरू कर दी हैं।

आपको बता दें कि  देहरादून के जिला सर्वेलन्स अधिकारी डॉ आर के दीक्षित ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में दिल्ली से लेकर उत्तराखंड खासकर देहरादून में लोगों का ज्यादा आना जाना रहा है और यहां पर ज्यादातर लोग शादी और वेकेशन मनाने के लिए आ रहे है । यही नहीं पहाड़ियों या अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने से पहले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट करना  महत्वपूर्ण है।वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार दूसरी जगह से आए यात्रियों का बॉर्डर पर कोरोना का टेस्ट नि: शुल्क किया जा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में इस टेस्ट का भुगतान करना पड़ सकता है।  

नैनीताल

आपको बता दें कि नैनीताल अपने बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट करने का विचार कर रहा है वही नैनीताल के सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बातचीत में कहा कि नैनीताल के बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट करने का अखिरी फैसला जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

हरिद्वार 

हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ एसके झा ने कहा है कि दिल्ली से आने वाले लोगों को हरिद्वार में रुकने के लिए हरिद्वार बॉर्डर पर  कोरोना के सैंपल लिए जा रहे है।


by- asna zaidi

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.