Hindi English
Login

कॉफी लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है ये तमाम जगह, जरा इन खूबसूरत बगानों पर डाले नजर

भारत में जितने लोग चाय के दीवाने है उससे कहीं ज्यादा लोग कॉफी पीना पंसद करते है वही एक कॉफी का एक कप भी बिगड़े मूड और दिन को अच्छा बनाती है। यदि आप एक कॉफी-प्रेमी हैं, तो आपको उन क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए जहां आपका पसंदीदा पेय उगाया जाता है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 23 December 2020

भारत में जितने लोग चाय के दीवाने है उससे कहीं ज्यादा लोग कॉफी पीना पंसद करते है। वही एक कॉफी का एक कप भी बिगड़े मूड और दिन को अच्छा बनाती है। यही नहीं भारतीय कॉफी को वर्ल्ड की बेहतरीन कॉफी के रुप में माना जाता है तो अगर आप भी कॉफी के दीवाने है तो इन सर्दियों की छुट्टियों में अपने बैग को पैक कर लें और निकल पड़िए अपने पंसदीदा पेय के महत्वपूर्ण कॉफी के बगानों की ओर जहां आपको घूमने -फिरने की बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के साथ-साथ कॉफी की महक चारों तरफ सूंघने को मिलेगी। यदि आप एक कॉफी-प्रेमी हैं, तो आपको उन क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए जहां आपका पसंदीदा पेय उगाया जाता है।

कूर्ग, कर्नाटक

कूर्ग कर्नाटक के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है जिसे भारत के कॉफ़ी जिला के रूप में जाना जाता है। वही यहां पर कई कॉफी बागान भी है जो बड़ी मात्रा में कॉफी का उत्पादन करता है। यही नहीं कूर्ग में कई होम स्टे के ऑप्शन्स हैं जैसे सिल्वर ब्रूक एस्टेट, टाटा कॉफ़ी प्लांटेशन ट्रेल्स, और कम्फर्ट होमस्टे जहां पर आप रुककर इन बगानों का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में यदि आप नवंबर के आसपास इन डेस्टिनेशन प्लेस में ट्रेवल करने का प्लान बना रहे है तो आप इन जगहों पर जाकर कॉफ़ी बगानों का आनंद ले सकते है। 

वायनाड, केरल

केरल राज्य में स्थित वायनाड को कॉफी की खेती के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप  किसी कॉफी के बगानों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप इस जगह पर जाना बिल्कुल भी भूलें क्योंकि यह स्थान रुबस्ता और अरेबिका कॉफी के बगानों की वजह से फेमस है। वही इस हिल स्टेशन में शानदार रिसॉर्ट्स के साथ-साथ आप कॉफी बगानों का लुफ्त भी उठा सकते है। यही नहीं आप कॉफी बगानों को देखने के अलावा पक्षियों की नई नई जाति को देखने के साथ-साथ वृक्षारोपण के माध्यम से घूमने के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं। ऐसे में यदि आप कॉफी बीन्स को इकट्ठा करने में रुचि रखते हैं तो नवंबर और दिसंबर के महीने में इस जगह पर ट्रेवल करने का प्लान बनाएं। वही अगर आपके पास फ्री टाइम है तो आप कुरुवा दवेप नदी में राफ्टिंग कर भी सकते हैं। 


यरकौड, तमिलनाडु

तमिलनाडु राज्य स्थित यरकौड दक्षिण भारत का एक खूबसूरत पहाड़ी डेस्टिनेशन प्लेस है। यरकौड को दक्षिण का गहना कहा जाता है। यह बेंगलुरु से 250 किमी की दूरी पर तमिलनाडु में स्थित है। यह हिल स्टेशन पूरा पहाड़ी इलाका घने जंगलों और कॉफी बागानों के लिए फेमस है। आप इस हिल  स्टेशन पर कॉफी बागानों के साथ-साथ आप शेवारॉय हिल्स और एमराल्ड लेक जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं और प्राकर्तिक दृश्यों का आनंद ले सकते है।

अराकू घाटी, आंध्र प्रदेश

अरकू घाटी एक खूबसूरत हिल स्टेशनस होने के साथ-साथ अरकू घाटी कॉफी बागानों के लिए काफी मशहूर है। यही नहीं इस पूरे हिल स्टेशन में ताजे कॉफी बीन्स की खुशबू चारों तरफ फैली रहती है। अगर आप भी किन्ही कॉफी बागानों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको एक बार अरकू घाटी पर जरुर जाना चाहिए। यह हिल स्टेशन ज्यादा पॉपुलर तो नहीं है पर खूबसूरती के मामले में शिमला, मसूरी जैसे पॉपुलर हिल स्टेशनों से कम भी नहीं है। अराकू घाटी कॉफी बागानों के अलावा एक पॉपुलर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन भी है। 

by-asna zaidi
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.