Hindi English
Login

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब Dehradun से ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वालों के लिए होगा इन दो Express सेवाओं का संचालन

ट्रेन से देहरादून से प्रयागराज और काठगोदाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, रेलवे ने देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को सप्ताह में सातों दिन संचालन की अनुमति दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | ट्रेवल - 02 August 2022

देहरादून से ट्रेन से यात्रा करने वालों को भारतीय रेलवे की ओर से एक नई सुविधा दी जा रही है. जी हां, देहरादून से प्रयागराज और काठगोदाम के बीच ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने सप्ताह में सातों दिन देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी है. दोनों ट्रेनें अब तक सप्ताह में पांच दिन चल रही थीं. अब काठगोदाम एक्सप्रेस 8 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी, जबकि सूबेदारगंज एक्सप्रेस 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी. कोरोना काल में रेलवे ने कई ट्रेनों के ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव किए, जिसे अब धीरे-धीरे पूर्ववत किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून से सूबेदारगंज के बीच चलने वाली देहरादून सूबेदारगंज एक्सप्रेस फिलहाल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को ही चल रही है.

इसी तरह देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस (देहरादून सूबेदारगंज एक्सप्रेस) का संचालन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को किया जा रहा है. पहले ये ट्रेनें सप्ताह में सातों दिन चलती थीं. अब यह व्यवस्था फिर से बहाल होने जा रही है. ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच सोमवार से तीन लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. इसके साथ ही ऋषिकेश स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की संख्या अब पांच हो गई है. ट्रेनों के संचालन से रौनक ऋषिकेश स्टेशन लौट आया है.

ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच यात्री ट्रेनों का संचालन पिछले कई वर्षों से बंद था। कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो ऋषिकेश स्टेशन से केवल दो ट्रेनों हेमकुंड और वाडमेर का संचालन किया जा रहा था. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर रेलवे ने ऋषिकेश-हरिद्वार के साथ-साथ हरिद्वार-चंदोसी के बीच ऋषिकेश-चंदोसी के बीच चलने वाली दो नई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच सोमवार से तीनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.