Hindi English
Login

Tata Sons की हुई Air India, लगाई गई इतने करोड़ की बोली

टाटा संस अब एयर इंडिया की नई मालिक होगी. कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइन को इतने करोड़ रुपये में खरीदा

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 08 October 2021

टाटा संस अब एयर इंडिया की नई मालिक होगी. कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइन को 18,000 करोड़ रुपये में खरीदा और स्पाइसजेट के अजय सिंह को रेस में पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही अब टाटा संस की देश में 3 एयरलाइंस हो जाएंगी.

'नए महाराजा' की घोषणा

सरकार शुक्रवार को एयर इंडिया के 'नए महाराजा' के नाम का खुलासा कर सकती है. पीआईबी की खबर के मुताबिक, सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार दीपम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव शाम 4 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.