अभी हाल ही में सुष्मिता सेन और ललित मोदी लाइमलाइट में हैं,, जब से उनके अफेयर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.. दोनों को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. सुष्मिता सेन और ललित मोदी की शादी को लेकर भी खबरें आयी थी, पर बाद में इसपर ललित मोदी ने सफाई दी थी की हम सिर्फ डेट कर रहे है शादी का फ़िलहाल कोई प्लान नहीं है.जिसपर लोग अलग लगा तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन को तो सभी जानते ही हैं.1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी है सुष्मिता लेकिन जो लोग ललित मोदी को नहीं जानते है उन्हें बता दूँ ललित मोदी वो हैं जिसने 2008 में आईपीएल की शुरुवात की थी. 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे थे .. जिसके बाद इनपर कई सारे करप्शन के चार्जेज लगे थे.. ऐसा कहा जाता है इन्होंने आईपीएल में करप्शन से बहुत सारा पैसा जमा किया था और फरार हो गए थे. इनका जीवन एकदम राजशाही रहा है.
कौन हैं ललित मोदी
मुंबई की अदालत ने इन्हे भगोड़ा घोषित किया था.2010 में ये लंदन भाग गए थे.. बता दें ललित मोदी एक शादीशुदा व्यक्ति हैं इनके 2 बच्चे भी हैं. इनपर 125 करोड़ का आईपीएल में कर्रप्शन का आरोप हैं. एक समय में राजस्थान में इनका भौकाल था, मुख्यमंत्री के सामने टेबल पर पैर रखकर बैठते थे. अधिकारी भी इनके अहंकार और इनके व्यवहार से परेशान थे. इनके सौक कभी महंगे रहे हैं. जयपुर के रामभाग पैलेस को इन्होंने अपना घर बना रखा था... क्युकी स्टेडियम से काफी पास था.
सार्डिनिया में घूम रहे हैं ललित मोदी और सुष्मिता सेन
कुछ दिन पहले ही सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. फोटो में सुष्मिता सार्डिनिया में चिल करती नजर आ रही हैं. इस ट्रिप पर भी ललित मोदी उनके साथ थे. इस फोटो के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- सेन और इटैलियन सन.#sardinia #sunkissed #vitamind. I love you guys!!! #duggadugga...
सार्डिनिया को दुनिया के सबसे खूबसूरत आईलैंड में से एक माना जाता है. ये टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर भी है. सेलेब्स के अलावा बहुत से कपल्स यहां अपना वेकेशन एंजॉय करने के लिए जाते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.