बहुत से ऐसे लोग हमारे बीच मौजूद है जिन्हें घूमने का बहुत शौक होता है। लेकिन कई बार हमने देखा है कि कुछ लोगों का मन तो बाहर की खूबसूरत जगहों पर जाने का करता है लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। लेकिन आप सही में कही घूमना चाहते हैं तो ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है। आपको इसके लिए बचत करनी होगी। ऐसे में आइए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उन आसान से तरीकों के बारे में जिसके जरिए आप पैसों को बचाकर जहां चाहे वहां घूम सकते हैं।
अलग से एक अकाउंट बनाना
बचत करने के लिए आफ सैलरी अकाउंट पया फिर जनरल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो वहां आप ये काम नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अलग से अकाउंट खोले। उसमें हर महीने कुछ पैसे डालते रहिए। ऐसा करने से आप 2 से 4 महीने को अंदर अच्छी खासी राशि जमा कर सकते हैं। ऐसे में आपको बचत को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।
शादी में कम करें खर्चा
हम शादी के लिए बहुत सारे महंगे कपड़े सिलवा लेते हैं जिनका इस्तेमाल हम सिर्फ एक ही बार करते हैं। इसीलिए जहां आ 10 हजार खर्च कर रहे हैं तो वहां 7 हजार ही लगाइए क्योंकि ऐसा करते हुए आप सीधे तौर पर अपने पैसों की बचत कर पाएंगे।
शेयरिंग करना सीखे
यदि आप बाहर रह रहे हैं तो किसी के साथ आप रूम शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने से आप बचत कर सकते हैं और आपको एक साथ भी मिल जाएगा। क्योंकि महंगा जीवन आप चुनते हैं तो फिर घूमने के लिए बचत करना मुश्किल हो जाएगा। इसीलिए ये देखिए की आपके लिए क्या सही है।
खाने-पीने पर दे ध्यान
आप जहां भी घूमने जा रहे हैं वहां होटल्स की बजाए आप धर्मशाला या फिर होम स्टे में ठहर कर ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। इसके अलावा हाईफाई जगह नहीं बल्कि सिंपल जगह जाकर भी आप भोजन कर सकते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.