उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव कोरोना माता का मंदिर निर्माण का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने इस मंदिर को हटा दिया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ग्राम शुकुलपुर जूही में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों में दहशत और दहशत फैल गई. इस पर गांव के लोकेश श्रीवास्तव ने 7 जून को कोरोना माता का मंदिर बनाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने आदेश से मूर्ति बनवाकर गांव में एक चबूतरे के पास नीम के पेड़ के पास स्थापित कर दी.
ये भी पढ़े:UP में बना कोरोना माता का मंदिर, महामारी की दहशत में लोग आस्था से करते हैं पूजा-अर्चना
{{img_contest_box_1}}
लोग अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए पूजा करने लगे. प्रशासन को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसके हाथ-पैर फूल गए. मामला अंधविश्वासी होने के कारण पुलिस ने इसे छोड़ने का फैसला किया. शुक्रवार की रात सांगीपुर पुलिस भी जेसीबी लेकर गांव पहुंची और कोरोना माता की मूर्ति व मंदिर समेत बोर्ड को जमीन पर उतार दिया. सारा मलबा गांव से 5 किमी दूर फेंक दिया गया. मामले में पुलिस हिरासत में मंदिर की स्थापना करने वाले आरोपी के एक भाई से पूछताछ कर रही है. मंदिर तोड़े जाने को लेकर दिन भर लोगों के बीच चर्चा होती रही.
ये भी पढ़े:Horoscope: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी सफलता, जानिए आज का राशिफल
गौरतलब है कि मंदिर में कोरोना देवी की मूर्ति मूर्ति के रूप में साकार हुई थी. इसके बाद यहां पूजा शुरू हुई. मंदिर सिर्फ पूजा के लिए नहीं, बल्कि कोविड-19 गाइडलाइन के पालन का संदेश दे रहा था. वहीं एक ग्रामीण का कहना है कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इस विश्वास के साथ मंदिर की स्थापना की है कि देवता की पूजा करने से लोगों को निश्चित रूप से कोरोना वायरस से राहत मिलेगी.
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.