Hindi English
Login

NMRC ने बताई मेट्रो में मंजुलिका बनकर घूमने वाली लड़की की सच्चाई, इसीलिए नहीं होगी कार्रवाई

मेट्रो प्रबंधन की लापरवाही की बात भी कही जा रही थी। इस पर मेट्रो की तरफ से सफाई दी गई है कि लापरवाही नहीं हुई है न ही वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | ट्रेवल - 25 January 2023

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि नोएडा मेट्रो से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो के अंदर भूल-भुलैया के किरदार मंजुलिका के गेटअप में एक लड़की मेट्रो में घूमती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही जोर-जोर से चिल्लाती हुई भी दिखाई दे रही है। मेट्रो में लड़की को ऐसा करता देख फैंस हैरान हो रहे हैं। यहां तक की बच्चे भी उससे डरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लड़की एक लड़के पास जाती है और उसके सिर पर हाथ मारती है। हेडफोन लगाए हुए बैठा लड़का जैसे ही मंजुलिका के गेटअप में वाली लड़की को देखता है। वह खड़े होकर भाग जाता है। नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की नोएडा एक्वा लाइन में 2007 की भूल भुलैया की विद्या बालन की मंजुलिका के रूप में तैयार एक महिला को ट्रेन में चढ़ते देखा गया। यह किरदार अभी भी हॉरर फिल्म के फैंस के दिलों में एक खास जगह बना रखी है क्योंकि यह निस्संदेह अब तक बनी बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक थी!

महिला मेट्रो के डिब्बे में यात्रियों को डारने की कोशिश

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग की साड़ी पहने एक महिला मेट्रो के डिब्बे में यात्रियों को डराने की कोशिश कर रही है। जैसे ही मंजुलिका का वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ, कई नेटिज़न्स ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को टैग करना शुरू कर दिया और इस तरह की गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कई लोगों ने इसे नॉर्मल तरीके से लिया और माना कि वह प्रचार के लिए और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए ऐसा कर रही थीं।

मेट्रो प्रबंधन ने बयान किया जारी


मेट्रो प्रबंधन की लापरवाही की बात भी कही जा रही थी। इस पर मेट्रो की तरफ से सफाई दी गई है कि लापरवाही नहीं हुई है न ही वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। वहीं, इस मामले में एनएमआरसी की तरफ से बयान जारी किया गया है। एनएमआरसी की प्रबंधक रितु महेश्वरी की तरफ से कहा गया," यह एक व्यावसयिक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है। फिल्म शूटिंग के लिए स्वीकृत एनएमआरसी नीति के तहत 22 जनवरी को इसे शूट किया गया था। इसे मॉर्फ और एडिट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.