Hindi English
Login

मोदी सरकार ने दिया दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को दिया बड़ा उपहार, 78 दिनों की सैलरी के हिसाब से मिलेगा बोनस

रेलवे की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है। यह बोनस कर्मचारियों के लिए एक प्रोत्साहन का काम करेगा।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | ट्रेवल - 02 October 2022

भारत में इस वक्त फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर कर्मचारी अपने दीवाली बोनस का इंतजार कर रहा है। इन सबके बीच दीवाली से पहले रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मोदी सरकार एक बड़ा उपहार देने की तैयारी में है। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार के दिन रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बराबर बोनस देने का निर्णय दिया है। 


दशहर से पहले बोनस कर्मचारियों को दिया जाएगा। रेलवे की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें ये बोला गया है कि सरकार के इस फैसले के बाद कम से कम 11.27 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने वाला है। साथ ही बताया गया है कि यह बोनस कर्मचारियों को दशहरा से लेकर दीवाली के बीच दे दिया जाएगा। यह बोनस सभी नॉन गैजेट रेलवे कर्मचारियों को हासिल होगा।


रेलवे की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है।  यह बोनस कर्मचारियों के लिए एक प्रोत्साहन का काम करेगा। इससे कर्मचारी रेलवे के संचालन में अपना सकारात्मक योगदान दे पाएंगे। बोनस मिलने से कर्मचारियों की इस फेस्टिव सीजन खरीदारी करने की क्षमता बढ़ेगी और इस फेस्टिव सीजन अर्थव्यवस्था को भी ज्यादा बूस्ट मिलेगा।


इस पूरे मामले को लेकर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'कोरोना काल में रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे के सही तरीके के संचालन में बहुत अहम भूमिका निभाई है। देश की अर्थव्यवस्था को सही रखने में रेलवे कर्मचारियों का बहुत बड़ा रोल रहा है।' वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब लॉकडाउन था तो उस वक्त रेलवे ने लोगों को खाने की चीजें और कायल आदि जैसी अहम चीजों को उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.