देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात के लिए नए यातायात नियम लागू किए गए हैं. इन नियमों के तहत अब बसों जैसे बड़े वाहनों और माल ढोने वालों को एक तय लेन में चलना होगा. फिलहाल इस कैटेगरी में यह नियम 15 दिनों के लिए अनिवार्य होगा. इसके बाद यह नियम सभी वाहनों पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मचाएगा तबाही, WHO ने जाहिर की चेतावनी
पहले चरण में बसों पर रहेगा प्रतिबंध
पहले चरण में बसों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि लेन में चलने वाले वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके. हालांकि, लेन ड्राइविंग पर लगाई गई सख्ती के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है. इस दौरान बसों के लिए निर्धारित गली में यदि कोई अन्य वाहन खड़ा होता है तो उसे क्रेन से खींचा जाएगा ताकि आवागमन में परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें:- दक्षिण कोरिया में हुआ बड़ा हादसा, दो विमानों में हुई जोरदार टक्कर
नियम तोड़ने पर 10 हजार जुर्माना
वहीं अगर कोई व्यक्ति पहली बार नियम तोड़ता है तो उसे 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा. बार-बार तोड़ने वालों के लाइसेंस और परमिट रद्द किए जा सकते हैं. बसों के लिए दिल्ली की सभी सड़कों पर पहले चरण में इसे लागू किए जाने की खबर है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.