Hindi English
Login

कोलकाता: इमारत में आग लगने से हुई 9 लोगों की मौत, PM समेत इन नेताओं ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी आग की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई हैं। वही इस आग लगने की वजह से रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित हुई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 09 March 2021

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर सोमवार शाम न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी आग की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई हैं। वही इस आग लगने की वजह से पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस(पीआरएस) सर्वर का पावर कट कर दिया गया जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। पावर कट के कारण रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित हुई है। दसअसल इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे का कार्यालय है। 

टिकट बुकिंग हुई प्रभावित 

बता दें कि आग की वजह से कोलकाता पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (PRS) का सर्वर ठप हो गया है। इस सर्वर के डाउन होने के कारण पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित हुई है।

रेल मंत्री ने जाहिर किया शोक


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि इस त्रासदी में चार दमकलकर्मी दो रेलवे कर्मी और एक ASI समेत 9 लोगों की जान गई है। वही रेल मंत्री ने रेलवे की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद करने का आश्र्वासन दिया है। इसके साथ-साथ पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि आग की वजह जानने के लिए एक रेलवे के चार अधिकारियों  के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है। 

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आग की इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये एंव घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया हैं। वही ईस्टर्न रेलवे ने भी जानकारी दी कि अब तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पायी है। रेलवे ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया हैं।

घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी 

घटना स्थल पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत दुखद है। वही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो रेलवे की है। ममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे ने बिल्डिंग का नक्शा उपलब्ध नहीं कराया हैं। 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.