Hindi English
Login

यूके से यूएस आने वाले हर यात्री को कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

अमेरिकी सरकार ने ब्रिटेन के अंदर तेजी सेे फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें ब्रिटेन से अमेरिका आने वाले हर व्यक्ति को 72 घंटे के अंदर कोविड-19 की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 02 January 2021

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन आने के बाद दुनिया भर में हड़कंर मच गया है वही ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में अमेरिकी सरकार ने ब्रिटेन के अंदर तेजी सेे फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें ब्रिटेन से अमेरिका आने वाले हर व्यक्ति को 72 घंटे के अंदर कोविड-19 की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य होगा। यही नहीं यूके से आने वाले सभी यात्रियों को यूएस पहुंचने से पहले पीसीआर या एंटीजन टेस्ट लेना होगा।

बताया जा रहा है कोविड का ये नया स्ट्रेन वर्तमान वेरिएंट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है वही सबसे पहले ये  स्ट्रेन ब्रिटेन में ढूंढा गया जिसकी वजह से  ब्रिटेन ने अपनी सभी एयर फ्लाइटों को पूरी बंद कर दिया जिससे इस कोविड स्ट्रेन को फैलने से रोका जा सकें।  रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने एक बयान में कहा कि यूके से यात्रा करने वाले सभी ट्रैवेलर्स के पास अमेरिका जाने के लिए कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होनी अनिवार्य है। यही नहीं यूके से यूएस जाने वाले सभी ट्रैवेलर्स को अपने लेबोरेटरी टेस्ट रिजल्ट की सोफ्ट या हार्ड कॉपी और लिखित डॉक्यूमेंट को अपनी एयरलाइनों को दिखाने की आवश्यकता होगी ताकि वे सुरक्षित रुप से यूएस की यात्रा कर पाएं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोविड -19 के नए स्ट्रेन के खतरे के कारण कई यूरोपीय देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया हैऔर यातायात को भी रोक दिया है। इसके साथ ही भारत सहित 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से आने वाली सभी तरह की ट्रेवलिंग पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सऊदी अरब और ओमान भी एक सप्ताह के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर रहे हैं। यही नहीं इज़राइल ने ब्रिटेन, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका से ट्रेवल करने वाले हर विदेशी नागरिकों को देश में एंट्री करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं जॉर्डन ने भी अगले 14 दिनों के लिए यूके की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.