Hindi English
Login

हरिद्वार कुंभ में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, कई साधु पाए गए पॉजिटिव

हरिद्वार महाकुंभ में आज शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कई साधु कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वही शाही स्नान से एक दिन पहले उत्तराखंड में कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 12 April 2021

हरिद्वार महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इस शाही स्नान में तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कई साधु कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बावजूद इसके कोरोना नियमों का पालन कराने में उत्तराखंड पुलिस अक्षम दिखाई दे रही है. वही डीएम मेला दीपक रावत ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं की गई है, 50 हजार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, कई साधु पॉजिटिव पाए गए हैं, आगे भी लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग प्रोटोकॉल का पालन करें.

(ये भी पढ़े:IPL 2021: आज राजस्थान और पंजाब की टीम होगी आमने-सामने, संजू सैमसन पर रहेगी नजर)

नहीं किया गया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन 

भीड़ होने की वजह से कई जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियम भी टूटते नजर आए. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लगाए नजर आ रहा है. कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल की कहना है कि शाही स्नान में सबसे पहले अखाड़ों को अनुमति दी गई, उसके बाद 7 बजे से आम लोगों को शाही स्नान करने की इजाजत है.

आईजी बोले- आज नियमों का पालन करना मुश्किल

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन की अपील कर रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण आज चालान जारी करना व्यावहारिक रुप  से संभव नहीं है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है, अगर हम  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है.

(ये भी पढ़े:लगातार बेकाबू होता कोरोना, दिल्ली-महाराष्ट्र-यूपी में भयावह मंजर देखने को मिल रहे हैं)

शाही स्नान से पहले 1333 पॉजिटिव केस

शाही स्नान से एक दिन पहले उत्तराखंड में कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,333 संक्रमण के नए केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत हो गई. वहीम देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हर की पौडी पर रविवार को स्थलीय परीक्षण के दौरान नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.