Hindi English
Login

गोवा के बीच घूमकर क्या आप हो गए हैं बोर? गोकर्ण को बनाएं अपना अगला ट्रेवल डेस्टिनेशन

गोवा जा-जाकर यदि आप बोर हो गए हैं तो क्यों इसकी जगह आप कनार्टक में मौजूद गोकर्ण जाएं। जहां आपको कई खूबसूरत चीजों का अनुभव मिलेगा जोकि कुछ इस तरह से है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | ट्रेवल - 19 October 2020

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत जब भी होती है तो वो लोगों के मन में कई ढेरों उत्साह और उमंग लेकर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक लंबे वीकेंड या फिर छुट्टियां पर आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिल जाता है। जब भी हम बाहर घुमने और मौज-मस्ती की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम गोवा का आता है। लेकिन इसी चक्कर में कई सारे लोग वहां जाकर भीड़ का हिस्सा बनने का काम कर बैठते हैं। अरे जरा सोचिए की आप छुट्टियां वहां इसीलिए मनाने जा रहे हैं ताकि आपका दिमाग शांत रहे न कि आप एक बार फिर से शोर के बीच अपना कीमती वक्त गवाने दें। ऐसे में यदि आप गोवा के अलावा भी कई और जाने के बारे में सोच रहे हैं तो क्यों न हम इसमें आपकी मदद कर देते हैं। 

दरअसल आप गोव की बजाए कनार्टक के एक छोटे से स्थल गोकर्ण जा सकते हैं। जी हां बेहद ही शांत और खूबसूरत जगहों में से एक गोकर्ण आता है। ये जगह यहां के बीच के साथ-साथ कई ऐतिहासिक और शानदार मंदिरों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। गोकर्ण एक ऐसी जगह है जहां आप शांति का अनुभव कर सकेंगे। यदि आप गोवा के भीड़ वाले एरिया में जा-जाकर बोर हो गए हैं तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए एकदम सही है। गोकर्ण की खूबसूरती आपका दिल चुराने के लिए काफी है।

गोकर्ण का ये शवि मंदिर है बेहद खास

गोकर्ण की सबसे खास बात है यहां का महाबलेश्वर मंदिर। भगवान शिव का ये मंदिर पश्चिमी घाट पर मौजदू है जोकि 1500 साल पुराना माना जाता है। अब सोचिए कि किस तरह की शांति और खूबसूरती का आप वहां जाकर अनुभव ले सकते हैं। ये मंदिर वहां आने वाले सभी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

आइए अब आपको बताते हैं महाबलेश्वर मंदिर के अलावा गोकर्ण की उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप जा सकते हैं-

ओम बीच- 

ये बीच गोकर्ण में सभी का ध्यान खींचने के लिए माहिर माना जाता है। इसके साथ एक धार्मिक मान्यता भी जुड़ी हुई है। दरअसल इस बीच का आकार कही न कही ओम शेप का बना हुआ है। यहीं वजह है कि ये बीच लोगों के लिए काफी ज्यादा अच्छी जगह है। इसके अलावा यहां आप कई सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं जैसे कि बनाना बोट राइड, बंपर बोट राइड, डॉल्फिन  स्पोटिंग आदि।

 कुडले बीच

कई लोग गोकर्ण के कुडले बीच की तुलना गोवा के बीच से करते हैं लेकिन दोनों में काफी ज्यादा फर्क है। कुडले बीच में आपको कम भीड़ और ज्यादा शांति मिल जाएगी। ये बीच अपनी शांत की वजह से लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां काफी सारे नारियल के पेड़ आपको देखने को मिल जाएंगे। ये बीच सी आकार का बना हुआ है। ये बीच देख जाए तो हनीमुन, स्लो ट्रेवलर, एडवेंचर ट्रेलर के लिए जाना जाता है।

हाफ मून बीच:

ठंडी-ठंडी हवा, नीले समुद्र और रेत हाफ मून बीच को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। आप यहां भी स्वूमिंग और सनबाथ का मजा ले सकते हैं। गोकर्ण के अंदर ये बेहद ही शानदार और आकर्षक जगह के तौर पर माना जाता है। इस बीच का आकार उसके नाम की तरह ही है।

मिर्जन फोर्ट:

सेंटर सिटी से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जन फोर्ट मौजूद है जिसकी शान है उसका कल्चर। आपको इसके वास्तु-कला के दीवाने हो जाएंगे। ये है एक अनोखी जगह जिसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.