Hindi English
Login

आज से लागू होगा फास्टैग, जानिए कहां से बनावाएं और कितनी होगी इसकी कीमत

अगर आप कल सुबह हाईवे पकड़कर घूमने निकलने वाले हैं या किसी की शादी में जा रहे है एक बार यहां जान लीजिए कि आपकी गाड़ी के लिए फास्टैग जरुरी है या नहीं।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 15 February 2021

आज रात 12 बजे के बाद से देशभर में सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में अगर आप कल सुबह हाईवे पकड़कर घूमने निकलने वाले हैं या किसी की शादी में जा रहे है एक बार यहां जान लीजिए कि आपकी गाड़ी के लिए फास्टैग जरुरी है या नहीं.

सफेद नंबर प्लेट वाले वाहन

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद रंग की है तो फिर हाइवे पर टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको दोगुना भुगतान करना होगा। 

बुलेट से होगी सवारी सस्ती

बता दें कि फास्ट टैग की अनिवार्यता से दोपहिया वाहनों को दूर रखा गया हैं। NHAI के हाइवे पर दोपहिया वाहनों पर टोल नहीं लगता है तो अगर आप अपनी बुलेट से कहीं जाने के लिए निकले हैं तो बेफिक्र होकर घूमिए लेकिन अगर आप कोई एक्सप्रेसवे पकड़ रहे है। अपनी यात्रा के लिए तो उस पर आपको टोल देना पड़ सकता है।

कमर्शियल वाहन

यदि आप कमर्शियल वाहन चलाते है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपकी नंबर प्लेट यदि पीले रंग की है तो फिर ट्रक हो या कैब आपको हाइवे पर टोल प्लाजा से गुजरने के लिए फास्टैग चाहिए ही चाहिए।

कहां से खरीदें फास्टैग

NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं जहां से आप फास्टैग खरीद सकते है। इसके अलावा फ्लिपकार्ड, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॅालेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है तो आप इसे घर बैठे मंगाकर भी अपनी कार के सामने वाली विंडस्क्रीन पर पता लगा सकते हैं। यही नहीं आप यूपीआई, डेबिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका फास्टैग बैंक अकाउंट से लिंक होता है तो पैसे आपके अकाउंट से पैसे ऑटोमैटिक कट जाते हैं।

जानिए कितनी है फास्टैग की कीमत

नेशनल पेमेंट कॅारपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपये तय की है। इसके अलावा 200 रुपये की सिक्युरिटी डिपॅाजिट देनी पड़ती हैं।  

कैसे बनवाएं फास्टैग 

आप ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॅापी जमा करके फास्टैग खरीद सकते है। वही बैंक केवाईसी (kyc) के लिए यूजर्स की पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॅापी भी मांगते हैं।

कैसे काम करता है फास्टैग 

फास्टैग एक तरह का स्टीकर होता है जो वाहनों के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता हैं। वही टोल पर क्रॅासिंग के दौरान डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेश टेक्नोलॅाजी की मदद से टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर से कनेक्ट होता है और फिर फास्टैग से जुड़े अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। जिससे टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं होती हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

फास्टैग वाले वाहन जब भी टोल प्लाजा  से गुजरें तो उनकी रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए। गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं चाहिए यदि टोल प्लाजा से बहुत धीरे से बहुत धीरे गाड़ी निकालते हैं तो बूम बैरियर से टकरा सकते है क्योंकि एक निश्चित समय के बाद वह बैरियर गिर सकता है। यदि आपका फास्टैग  नहीं पढ़ा जाता है तो टोल प्लाजाा कर्मी  से बात करें वह हाथ में पकड़ने वाली मशीन से फास्टैग   रीड कर देगा।

लगेगा दोगुना  चार्ज

अगर आपका फास्टैग  काम नहीं कर रहा है या वैलिड नहीं है तो हाइवे से गुजरने पर आपको दोगुना टोल देना पडे़गा। इसके साथ-साथ फास्टैग नहीं होने पर भी यही नियम लागू होगा।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.