छठ का महापर्व आज से शुरू हो गया है. छठ का पर्व दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. 4 दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार के पहले दिन नहाने और खाने की परंपरा है. राजधानी दिल्ली में भी छठ का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन यहां के छठ घाटों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह वैसी ही हैं.
यहां यमुना नदी में जहरीला झाग जमा हो गया है और इसी बीच श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया. हालांकि, कोरोना के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की इजाजत नहीं दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग तैर रहा है. इसी झाग के बीच में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.
#WATCH | Toxic foam floats on Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi pic.twitter.com/aB8LGRiHFo
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Comments
Add a Comment:
No comments available.