Hindi English
Login

कोरोना रिपोर्ट होगी निगेटिव, तभी इन पांच राज्यों से आए लोगों को मिलेगी दिल्ली में एंट्री

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। जिसके तहत अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 24 February 2021

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा।

बता दें कि बीते एक हफ्ते में जो नए कोरोना के मामले आए है उसमें 86 प्रतिशत मामले इन्हीं पांच राज्यों से है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया हैं। वही इस फैसले को लेकर ऑफिशल आदेश आज जारी होगा। यही नहीं इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों को यहां से दिल्ली जाने वाले लोगों की 72 घंटे पुरानी निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट सुनिश्चित करने के लिए कहा जाएगा।

26 फरवरी से 15 मार्च तक लागू होगा आदेश

दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ-साथ यह आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा जबकि कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे।

इस आदेश को उत्तराखंड सरकार ने किया था लागू

इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया था। सरकार ने अपने फैसले में कहा था कि कोविड की जांच महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जिले की सीमा से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जाएगी। इसके लिए आशारोड़ी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन और टर्मिनल पर व्यवस्था की जा रही है।

जानिए किस जगह पर ज्यादा है कोविड के एक्टिव केस

कल हेल्थ मिनिस्टर ने कहा था कि देश में कोविड के एक्टिव केस 1 लाख 50 हजार से नीचे बने हुए हैं लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, महाराष्ट्र और पंजाब  में कोविड केस बढ़ रहे हैं जोकि चिंता का विषय हैं। वही इन प्रदेशों में प्रतिदिन कोविड केस बढ़ते जा रहे है। यही नहीं  अकेले केरल में ही 38 प्रतिशत एक्टिव कोविड केस है जबकि महाराष्ट्र में 37 प्रतिशत एक्टिव केस हैं। 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.