Hindi English
Login

Andaman Island: सस्ते में ले सकते है मालदीव्स जैसी ट्रिप का मजा

भारत अपनी ऐतिहासिक इमारतों से लेकर प्राकृतिक दृश्यों के लिए तो विश्व प्रसिद्ध है ही साथ ही ये कई खूबसूरत आइलैंड से भी घिरा हुआ है.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | ट्रेवल - 24 August 2021

भारत अपने प्राकृतिक सुंदरता को लेकर पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है, साथ ही अपने कई खूबसूरत आइलैंड से दुनिया भर को अपनी ओर आकर्षित करता है. भारत में स्थित अंडमान आइलैंड मालदीव्स से कम नहीं है. ये लोगो के पसंदीदा हनीमून स्पॉट में से एक है. आइए जानते इसके बारे में कुछ ख़ास बातें–

अंडमान बंगाल की खाड़ी में स्थित भारत के अंडमान व निकोबार दीपसमूह का उत्तरी भाग है. अंडमान के उत्तरी भाग में ज्वालामुखी, चुना पत्थर की दीवारे, और कई समुद्र पेड़ पौधों है. अंडमान गोवा से बिल्कुल अलग है. यह दूर दूर तक नीले रंग तथा एक शांत समुंद्र है. यहां आने के बाद लोगो को शांति मिलती है और स्ट्रेस लेवल कम होता है.

अंडमान में लगभग 300 द्वीप है, जो हजारों साल पुराने है. अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अभी तक पूरी तरह से आधुनिक नहीं हो पाई है. अभी यहां पर लोग पूरी तरह से वेस्टर्न कल्चर को भी नहीं अपना पाए है.

अंडमान कैसे पहुंचे

अंडमान पहुंचने के लिए कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद से हवाई यात्रा के द्वारा पोर्ट ब्लेयर पहुंचना होता है. इसके बाद पोर्ट ब्लेयर से पानी के जहाज की सहायता से अंडमान पहुंचा जा सकता है. 

अंडमान घूमने का सबसे अच्छा समय

दिसंबर से मार्च अंडमान घूमने का सबसे अच्छा समय है. जून और अगस्त के बीच यहां जाने से बचना चाहिए. 

अंडमान की खूबसूरत जगहें

हैवलॉक आइलैंड अंडमान का सबसे खूबसूरत आइलैंड है. हैवलॉक आइलैंड में घने जंगल, कोरल रीफ, नीले रंग का समुंद्र और कई खूबसूरत नज़ारे है. इसके अलावा अंडमान मैं नील आइलैंड, रॉस आइलैंड, जॉली बॉय आइलैंड भी है. अंडमान में खाने के लिए सबसे ज्यादा सी (sea) फूड मिलता है. 

सस्ते में जा सकते है घूमने

अगर आप दिल्ली से अंडमान जाना चाह रहे है तो अभी एक तरफ की फ्लाइट टिकट करीब 5500–8000 में हो रहा है. अगर आप कुछ महीने पहले बुकिंग करवाते है तो काफी पैसे बचा सकते है. अगर आप पांच से चार दिन अंडमान रुकते है तो 20,000–25,000 हजार रूपे ही खर्च होंगे. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.