ऑस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण हमेशा से मजबूत रही है शायद इसलिए ही इस टीम ने वर्ल्ड कप के 5 के पांचो मैच अपने नाम कर ली है.
Story Content
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में कई करिश्माई कैच देखने को मिले है. ऐसी ही एक कैच ऑस्ट्रेलियाई फिल्डर ऐश गार्डनर ने लिया. साउथ अफ्रिका के खिलाफ उनका यह कैच देखकर ही सभी आश्चर्यचकित रह गए.
ये भी पढ़ें:- Women's World Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को आसानी से हराया, राणा की शानदार गेंदबाजी, वहीं कप्तान मिताली का शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल महिला विश्व कप का 21वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रिका के बीच खेला जा रहा था. मैच के 46वें ओवर में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी चल रही थी, तभी अफ्रीकी बल्लेबाज मैगनन डुप्रीज ने एक शॉट खेला, जिसे वो सीमा-रेखा के बाहर पहुंचाना चाह रही थी. लेकिन मिड विकेट पर ऐश गार्डनर खड़ी थी और वो पीछे भागते हुए इस छह रन वाले शॉट को कैच में तबदील कर अपनी टीम को एक विकेट दिला दी. इस कैच की सरहाना हर जगह देखने को मिल रही है.
ऑस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण हमेशा से मजबूत रही है शायद इसलिए ही इस टीम ने वर्ल्ड कप के 5 के पांचो मैच अपने नाम कर ली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.