Hindi English
Login

Women's World Cup: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होगी कांटे की टक्कर

न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले दो मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. हालांकि भारतीय टीम के पास एक अचिछा मौका है कि वो न्यूजीलैंड को हराकर पिछले माह हुई सीरीज में हार का बदला ले सके.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 09 March 2022

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल कांटे की टक्कर होने वाली है. कल यह मैच हैमिल्टन के सिडॉन पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार यह मैच कल सुबह साढ़े छह बजे से शुरु होगा. भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप का शानदार आगाज किया है. 

ये भी पढ़ें:- मांकड़िंग का नियम बदला, क्रिकेट में MCC ने किए कई फेर-बदल

वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले दो मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. हालांकि भारतीय टीम के पास एक अचिछा मौका है कि वो न्यूजीलैंड को हराकर पिछले माह हुई सीरीज में हार का बदला ले सके. 

कल की दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से हो सकती है:-

भारत:  मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड:  सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), ली ताहुहू, हेले जेन्सेन, जेस केर, रोजमेरी मैयर, हन्ना रोव, फ्रैन जोनास, जॉर्जिया प्लिमर, फ्रांसेस मैके.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.