Hindi English
Login

कोलकाता और राजस्थान में कौन सी टीम दिखाएगी कमाल, जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2021 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लांनिंग क्या हो सकती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 24 April 2021

आईपीएल 2021 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को चार-चार मैचों में एक-एक जीत और तीन-तीन हार मिली हैं. ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे.वही राजस्थान अंक तालिका में अंतिम व आठवें पायदान पर है, वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सातवें पायदान पर हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 3 लाख 46 हजार 786 केस

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम का मोनबल काफी गिरा होगा. साथ ही बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के टीम में न होने की वजह से राजस्थान की टीम इस साल अब तक सही कॉम्बिनेशन बैठाने में फेल रही है. 

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज़बरदस्त फाइट की थी. आंद्रे रसेल ने उस मैच में 22 गेंदो में 54 रन बनाए थे. साथ ही टीम में सुनील नारेन की भी वापसी हुई है. ऐसे में टीम पॉज़िटिव एनर्जी के साथ रॉयल्स का सामना करेगी.

राजस्थान  और कोलकाता आई एक-दूसरे के आमने-सामने 

राजस्थान और कोलकाता के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक 22 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं, जिसमें 12 मैचों में कोलकाता को और 10 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. 

पिच रिपोर्ट 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. इस मैदान पर पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जो हाई स्कोरिंग रहा था. मैच में 25 से ज्यादा छक्के लगे थे और 400 से ज्यादा रन बने थे. ऐसे में एक बार फिर हमें यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 

मैच प्रेडिक्शन 

हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी, दोनों विभाग में केकआर की टीम राजस्थान रॉयल्स से मज़बूत है. ऐसे में राजस्थान को एक और हार का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े:कोविड: बंगाल में मिला ट्रिपल म्यूटेंट मचा रहा हाहाकार, जानें इससे वैक्सीन पर क्या होगा असर

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा. 

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.