Story Content
आज से भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों का टेस्ट सीरीज शुरु हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में उतरते ही एक नया मुकाम हासिल किया है. आज का मुकाबला उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच है.
ये भी पढ़ें:- चेन्नई में 4-5 मार्च को भारी बारिश; आईएमडी ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए रेड वार्निंग जारी की
वहीं आज के मैच का आगाज होने से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड ने विराट कोहली को उनके स्पेशल दिन पर एक तोहफा दिया. द्रविड ने उन्हें बीसीसीआई की ओर से स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया. इस बीच वहां पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा,टीम के सभी खिलाड़ी और विराट के भाई भी मौजूद थे.
विराट ने इस स्पेशल कैप को लेने के बाद कहा कि "यह मेरे लिए खास पल है. मेरी पत्नी और मेरे भाई यहां पर मौजूद हैं. सभी बहुत खुश और गर्व से भरे हुए हैं. यह टीम के साथ खेला जाने वाला खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था. बीसीसीआई को भी शुक्रिया. मौजूदा समय में हम आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में जितना क्रिकेट खेलते हैं, इस बीच मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मैंने क्रिकेट के मूल प्रारूप में 100 मैच खेले."
Comments
Add a Comment:
No comments available.