Story Content
शेन वार्न के बारे में की गई निंदनीय टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया के बाद भारतीय क्रिकेट आइकन सुनील गावस्कर ने माफी जारी की है. शेन वॉर्न को महान नहीं बताने वाले सुनील गावस्कर ने कहा कि यह तुलना का सही समय नहीं है.
ये भी पढ़ें:- अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, ग्रामीणों को मिलेगी मदद
ये भी पढ़ें:- IPL 2022: सूरत पहुंच माही ने शुरू किया नेट प्रेक्टिस
गावस्कर ने कहा, "आखिरकार, उस सवाल को नहीं पूछा जाना चाहिए था और मुझे उसका जवाब नहीं देना चाहिए था. यह किसी भी तुलना या मूल्यांकन के लिए सही समय नहीं था. वॉर्न के साथ-साथ रॉडनी मार्श भी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक थे. उनकी आत्मा को शांति मिले." गावस्कर ने कहा कि जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका मकसद सिर्फ सही राय देना था."
Comments
Add a Comment:
No comments available.