भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए हाउसफुल हुआ स्टेडियम, युवराज और अफरीदी ने दिखाया जलवा

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स की शुरुआत 3 जुलाई को हो चुकी थी। अब भारत युवराज सिंह की कप्तानी में दोनों मैच जीत चुका है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान यूनिस खान की कप्तानी में दो मैच जीत चुका है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 90
  • 0

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स की शुरुआत 3 जुलाई को हो चुकी थी। अब भारत युवराज सिंह की कप्तानी में दोनों मैच जीत चुका है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान यूनिस खान की कप्तानी में दो मैच जीत चुका है। 6 जुलाई यानी कि आज दोनों टीमें आमने-सामने हुई है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान का यह मैच देखने के लिए स्टेडियम पूरा हाउस फुल हो चुका है।

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए 23,000 टिकट बुक हो चुके हैं। लोगों के बीच में दोनों पड़ोसी देशों के बीच होने वाले मैच को देखने की दीवानगी बढ़ गई है। इतना ही नहीं इस दौरान युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी में भिड़ंत होने वाली है जिन्हें हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर बनाया गया था। इसके अलावा सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह और अंबाती रायडू भारत के लिए मैच में चार चांद लगा रहे हैं।

इंडियन चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स की शुरुआत 3 जुलाई से हुई है। जिसमें इंडियन चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ने शुरुआती मैच खेला था। पहले मैच में भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने कमाल का मैच खेला। भारत का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के साथ हुआ था जिसमें गुरकीरत सिंह का बल्ला जमकर बरसा। 

भारत की प्लेइंग टीम

भारत की टीम में रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, युसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, अंबाती रायडू, पावन नेगी शामिल हैं। 

पाकिस्तान की प्लेइंग टीम

पाकिस्तान की टीम में कामरान अकमल, शोएब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान, मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, आमिर यामिन, वहाब रियाज़, सईद अजमल, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज़, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, उमर अकमल, तनवीर अहमद शामिल हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT