Story Content
सुपर-12 में जगह बनाने के लिए आज श्रीलंका और आयरलैंड आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीम अपने-अपने पिछले मुकाबले जीत चुकी है. जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी उसका सुपर-12 में जाना लगभग तय हो जाएगा. ऐसे में यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है.
दोनों टीम कुछ इस प्रकार है:-
श्रीलंका:- दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पैथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना.
आयरलैंड:- एंडी बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडेयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंडी मैकब्रायन, केविन ओ'ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन वाइट, क्रेग यंग.
ग्रुप-ए का सातवां मुकाबला नीदरलैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से होने वाला है. नीदरलैंड पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ बहुत ही शर्मनाक हार झेली थी. आयरलैंड के गेंदबाज़ कुर्टिस कैम्फर ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर नीदरलैंड को धराशाही कर दिया था.
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है:-
नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉक, मिचौ डू प्रीज, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, निकोल लॉफ्टी-ईटन, बनार्र्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीस, क्रेग विलियम्स, पिकी या फ्रांस.
नीदरलैंड : पीटर सीलार (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, फिलिप बोइसेवेन, बेन कूपर, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ डॉड, रयान टेन डोशेट, लोगान वैन बीक, टिम वैन डर गुग्टेन, रूलोफ वैन डर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन.
Comments
Add a Comment:
No comments available.