Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL ने टीम इंडिया को दिया एक और 'यॉर्कर स्पेशलिस्ट', ऑस्ट्रेलिया टूर पर कर सकता है डेब्यू

टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद से पहले किंग्स इलेवन पंजाब में थे। साल 2017 में पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Advertisement
Instafeed.org

By Insta News | खेल - 11 November 2020

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पांचवीं बार चैंपियन बनने के साथ आईपीएल का 13वां सीजन खत्म हो गया है। आईपीएल का ये सीजन कई ऐसे खिलाड़ियों को सामने लेकर आया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन, जिन्हें टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया गया है। 

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टी नटराजन को टी20 टीम में शामिल कर लिया गया है। टी नटराजन अब राष्ट्रीय टीम में अपना डेब्यू करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होगा।

'यॉर्कर स्पेशलिस्ट' ने इस सीजन में लिए 16 विकेट

आईपीएल से पहले इस गेंदबाज का नाम एकदम अनसुना था, लेकिन आईपीएल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना परिचय दे दिया है। टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम बाद में देखते हुए अपने मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया है। इसी वजह से टी20 टीम में युवा गेंदबाजों की जगह बन सकी है। टी नटराजन के अगले महीने ब्लू कैप में नजर आने के पूरे चांस हैं। 'यॉर्कर-स्पेशलिस्ट' कहे जाने वाले नटराजन ने आईपीएल 2020 में 70 से अधिक यॉर्कर गेंदे डाली हैं। इस सीजन में उन्होंने 16 विकेट लिए हैं।

टी नटराजन का घरेलू करियर

- तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले टी नटराजन अपने करियर में 20 फर्स्ट क्लास मैच, 15 लिस्ट ए और 38 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और  कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier league) भी खेल चुके हैं, जो उनके लिए वरदान साबित हुए हैं, क्योंकि दोनों ही लीग का प्रसारण टीवी पर किया जाता है। 

- नटराजन पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच में बैक-टू-बैक 6 यॉर्कर फेंके। ये मैच टीवी पर भी प्रसारित हुआ था। इसके बाद ही नटराजन ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को प्रभावित भी किया। 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने टी नटराजन को 3 करोड़ रुपए में खरीदा। इस नीलामी में उनका बेस प्राइज 10 लाख रुपए था।

- टी नटराजन का आईपीएल 2017 सीजन बहुत ही निराशाजनक गया। पूरे सीजन में उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 ही विकेट लिए। उनके प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर नीलामी में बोली नहीं लगाई।

- इसके बाद 2020 के सीजन के लिए टी नटराजन फिर से नीलामी में आए और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें उनके बेसिक प्राइज पर खरीदा। नटराजन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें उनके बेसिक प्राइज पर खरीदा गया था।

टी नटराजन ऐसे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो इंडिया ए और बोर्ड प्रेसिडेंट 11 का कोई भी मैच खेले बिना राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll