Story Content
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज पूरी तरह फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को कैच आउट कराया. वहीं राहुल गेंद को समझने में पूरी तरह असफल रहे और उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें:इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, खतरें में पंजाब के सीएम
शमी की पहली गेंद आउट स्विंग
आपको बता दें कि, शमी ने पहले ओवर की पहली गेंद आउट स्विंग की थी. वहीं बाहर निकल रही गेंद पर राहुल बल्ला अड़ा बैठे. विकेट के पीछे मुस्तैद मैथ्यू वेड ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने नॉट आउट करार दिया. इसके बाद शमी पूरी तरह विश्वास में दिख रहे तो हार्दिक पंड्या ने DRS ले लिया. रीप्ले में केएल राहुल पकड़े गए. वह गेंद को नहीं समझ पाए थे. मिली जानकारी के अनुसार, शमी ने लगातार तीन ओवरों में केएल राहुल 0 क्विंटन डि कॉक 7 और मनीष पांडे 6 को शिकार बनाते हुए गुजरात को दमदार शुरुआत दी. सूत्रों के अनुसार, वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: T-20 लीग में लखनऊ की एंट्री, जानिए अब तक का प्रदर्शन ?
लखनऊ की प्लेइंग टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान
गुजरात की प्लेइंग टीम
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, वरुण आरोन, राशिद ख़ान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.