Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

विराट कोहली की नाक में दम करता दिखा ये खिलाड़ी, जानिए कैसे बनाया खास रिकॉर्ड

आईपीएल के मैच में इस वक्त काफी सारे खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से एक संदीप शर्मा है। जोकि विराट कोहली की नाक में दम करते हुए नजर आए हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 01 November 2020

आईपीएल 13 मेंं काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हुए हमें नजर आ रहे हैं। ये कमाल कोई और नहीं बल्कि नए प्लेयर्स करते हुए नजर आ रहे हैं। उन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको लगातार बताते हुए नजर आते हैं। आइए इस बार जानते हैं धमाकेदार गेंदबाज संदीप शर्मा की, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान को मैच में जबरदस्त तरीक़े से आउट करके लोगों की वाहवाही लूटी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने एक अच्छा खास रिकॉर्ड बनाया है। आइए एक-एक करके जानते हैं संदीप शर्मा और उनसे जुड़ी खास बातों के बारे में यहां।

- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ संदीप शर्मा ने शानदार दावा।

- संदीप शर्मा ने शारजाह में जो मैच खेला था उसमें विराट को रिकॉर्ड सातवीं बार आउट किया।

- कोहली को सबसे ज्यादा पवेलियन भेजने का काम संदीप शर्मा ने किया है।

- क्रिकेटर आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़कर संदीप ने ये काम किया है।

- संदीप ने जहीर खान के क्लब में खास जगह बनाई है।

- पंजाब के पटियाला मेंं 18 मई 1993  को संदीप शर्मा का जन्म हुआ था।

- संदीप दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी कितनी जबरदस्त है वो हम देख चुके हैं।

- संदीप ने दो अंडर -19 विश्व कप (2010 और 2012) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

- 2012 मेंं संदीप को किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चुना गया था।

- उन्होंने 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था।

- जनवरी 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था।

- आईपीएल 10 में किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच जो मैच हुआ था उसमें संदीप शर्मा को अपने व्यवहार के चलते जुर्माना झेलना पड़ा था।

-विराट के खिलाफ संदीप का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। उनमें 12 पारियां, 7 बार आउट, 139 स्ट्राईक रेट और 69 रन शामिल है।

वैसे कुछ भी कहो आईपीएल के मैच में इस बार काफी ज्यादा मजा लोगों को देखने को मिल रहा है। हर खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इस वक्त लोगों के बीच हिट हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll