Hindi English
Login

IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल ने मारा ऐसा छक्का जिसे देख कप्तान कोहली कुछ यूं रह गए दंग

आईपीएल का पहला मुकाबला बेहद गजब का रहा है. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा छक्का मारा जिसे देखने के बाद कप्तान विराट कोहली मुंह खुला का खुला रह गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 10 April 2021

आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल को बेहद शानदार तरीके से हुई है. ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेला वो काफी बेहतरीन रहा है. मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 39 रनों की जोरदार पारी खेली. अपनी पारी को खेलने के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े, लेकिन क्रुणाल पंड्या की गेंद पर जो उन्होंने छक्का मारा उससे सभी के होश उड़ गए. उनके द्वारा मारे गए छक्के को देखकर कैप्टन विराट कोहली भी दंग रह गए. इसी पारी की वजह से आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराने का काम किया.

(ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, दिल्ली-मुंबई में दिखा कोरोना का कहर)

मुंबई इंडियस की ओर से 11वां ओवर क्रुणाल पांड्या ने फेंका था. पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने बेहद ही जोरदार शॉट लगाया. वो शॉट इतना गजब का था कि बॉल एमए चिदंबरम स्टेडियम की छत को पार कर गई. वैसे 100 मीटर लंबे शॉट को देखने के बाद विराट कोहली का जो रिएक्शन सामने आया उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10.75  में खरीदा था, लेकिन वो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. 


(ये भी पढ़ें: 
IPL 2021 Schedule: इन टीमों के बीच होगा आईपीएल में कड़ा मुकाबला, यहां पर देखिए पूरा शेड्यूल)

टॉस को हारते हुए बल्लेबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे. क्रिस लिन का इसमें सबसे ज्यादा इसमें योगदान रहा था. वही, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम उतरेगी. यह मैच ऋषभ पंत के लिए खास होने वाला है क्योंकि वह अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ आईपीएल में बतौर कप्तान पहला मैच खेलने उतरेंगे. वैसे देखना ये होगा कि आने वाला मैच कितना गजब का रहने वाला है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.