Hindi English
Login

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दीपक हुड्डा ने की छक्कों की बरसात, लगातार जड़े 6 छक्के

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो 6 छक्के उसके बाद जानिए वो क्या कमाल कर बैठे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 13 April 2021

आईपीएल का सोमवार के दिन पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस दौरान पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने जो तूफानी पारी खेली वो तो गजब की रही है. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की जबरदस्त बरसात कर डाली. 28 गेदों पर 64 रन बनाने वाले हुड्डा ने अपनी पारी में कम से कम 6 छक्के मारे हैं. इतना ही नहीं 4 चौके तक जड़े हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: अपने पहले मैच में KKR ने जमाया ये गजब का शतक, ये उपलब्धि हासिल करने वाली बनी तीसरी टीम

हैरानी वाली बात ये है कि हुड्डा ने केवल 20 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. यह आईपीएल में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के जरिए दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी बन गई है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी मारी थी.

दीपक हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की है. वही, राहुल ने मैच में 50 गेदों पर 91 रन बनाए. दोनों के अर्धशतक के चलते ही पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया था.

दीपक हुड्डा को पंजाब किंग्स ने 2020 के ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा था. पिछले साल के सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले थे और 101 रन बनाए थे. हुड्डा ने 1 अर्धशतक जड़ने का भी काम किया था. आईपीएल में उन्होंने 69 मैचे खेले हैं. हुड्डा ने 18.13 औसत से 689 रन बनाए हैं. इसके अलावा हुड्डा के नाम आईपीएल में सात विकेट भी है.

(यह भी पढ़े:राहुल द्रविड़ के बाद दीपिका पादुकोण ने खुद को बताया इंदिरानगर की 'गुंडी', जोमैटो का ट्वीट वायरल)

दीपक हुड्डा आईपीएल में इससे पहले 22 गेदों  पर फिक्टी जड़ चुके हैं. उन्होंने 2015 के सीजन में दिल्ली के खिलाफ 22 गेदों में अर्धशतक बनाया था. वही, राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हुड्डा ने हार्दिक पांड्या और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. वैसे उनके इस प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.