Hindi English
Login

PKL 2021-22: संडे का दिन होगा रोमांचक भरा, भिड़ेगी ये 2 टीमें

दबंग दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही है. यह टीम 2 मैच खेलकर दोनों ही मुकाबले अपने नाम कर लिया है. वहीं गुजरात अपने एक मैच हारी है तो एक मैच जीती भी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 26 December 2021

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला बंगाल योध्दा बनाव बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा.

ये भी पढें:- भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला मुकाबला आज से

लीग का 13वां और आज का पहला मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा तो वहीं 14वां मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा. दबंग दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही है. यह टीम 2 मैच खेलकर दोनों ही मुकाबले अपने नाम कर लिया है. वहीं गुजरात अपने एक मैच हारी है तो एक मैच जीती भी है. 

ये भी पढें:- Hatia Rourkela Train Accident: झारखंड में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, अधिकारी मौके के लिए रवाना

वहीं दुसरे मुकाबले में जो टीमें आमने-सामने होंगी, उसमें से एक टीम, यानी कि बंगाल योध्दा भी 2 मैच खेलकर दोनों मैच जीत चुकी है तो वहीं बेंगलुरु बुल्स भी अपने एक मैच जीती है तो दुसरी मैच हारी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.