Story Content
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता ने कोरोना को मात दे दी है. उन्हें रांची के अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. क्रिकेटर के पिता पान सिंह को व्हील चेयर पर विदा किया गया. वही, उनकी मां देवकी सिंह खुद चलकर अस्पताल के बाहर आई. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 20 अप्रैल को धोनी के माता-पिता को बरियातू में मौजूद पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंजाइजी द्वारा उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी ओर कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: गली में तड़प-तड़प कर हुई कोरोना से बुजुर्ग की मौत, शव देखकर रोते रहे मासूम
अस्पताल के संचालक ने ये बताया था कि धोनी के अभिभावकों की स्थिति इस वक्त सामान्य है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है. संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उम्मीद ऐसी जताई जा रही थी कि अगले कुछ दिनों में उनकी स्थिति और बेहतर होगी और उनका संक्रमण ठीक हो जाएगा. इस वक्त फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में बिजी है. उनकी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. माता-पिता की सेहत की खबर सुनने के बाद धोनी ने राहत की सांस जरूर ली होगी.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग
आईपीएल के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आसानी से 7 विकेट से मात दी थी. एमएस धोनी ने कहा कि मौजूदा सीजन में हमने पहले 6 मैचों में केवल 13 खिलाड़ियों का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि सीएसकी की सफलता का काफी श्रेय अनियमित खिलाड़ियों को भी जाता है, जिन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल मजेदार बना रखा है. धोनी ने कहा, 'पिछले 8-10 सालों में हमने ज्यादा खिलाड़ी नहीं बदले तो उन्हें हमारी सोच पता है. साथ ही हम उन खिलाड़ियों की भी सराहना करते हैं, जिन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. आप एक ही तरह से आगे बढ़ सकते हैं कि अच्छी तरह बात करें. आप महसूस कर सकते हैं कि किसी खिलाड़ी को काफी मौके क्यों मिल रहे हैं, लेकिन यह नैसर्गिक है. मगर हम उन्हें कहते हैं कि आपको भी मौका मिलेगा.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.