Hindi English
Login

भारत के खिलाफ 'सीजन ऑफ स्टार्स' की शुरुआत करेगा आयरलैंड

इसके बाद आयरलेंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ होगा. यह 'सीजन ऑफ स्टार्स' लगभग 2 महिने तक चलेगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 02 March 2022

आयरलैंड की टीम जून महिने से 'सीजन ऑफ स्टार्स' की शुरुआत करेगी. इसमें आयरलैंड की टीम कई टॉप टीमों के साथ क्रिकेट खेलेंगे. इस 'सीजन ऑफ स्टार्स' की शुरूआत 26 जून से शुरू होने वाली है. 

ये भी पढ़ें:- गाय-भैंस पालने पर मिलेंगे 60 हजार, हर पशु पर मिलेगी इतनी राशि

सबसे पहले आयरलैंड का मुकाबला भारत के खिलाफ होने वाला है.  जहां दोनों के बीत 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद आयरलेंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ होगा. यह 'सीजन ऑफ स्टार्स' लगभग 2 महिने तक चलेगी. आयरलैंड क्रिकेट ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.  

ये भी पढ़ें:- Ukraine Russia Conflict : Nuclear War की कगार पर पहंच रही जंग, 18 साल पीछे चली जाएगी दुनिया

आयरलैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्‍ड कप सुपर लीग का हिस्‍सा होगी. वहीं अफगानिस्‍तान के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ब्रिस्‍टल में खेली जाएगी और जल्‍द ही बोर्ड इसकी तारीख और स्‍थान का ऐलान करेगा. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.