Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2025 RCB Vs KKR: आज से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला।

आपको बता दें कि आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है। IPL के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खेल - 22 March 2025

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती vs बल्लेबाज विराट कोहली

इस बार RCB और KKR में कई नए खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन दर्शकों की निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर टिकी होंगी क्योंकि उनका मुकाबला RCB के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली से होने वाला है। वैसे तो टीम में और भी जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं। इस बार RCB की टीम अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में आई है। वहीं KKR भी पहला मैच जीतने की तैयारी के साथ RCB के सामने उतरेगी।

दोनों टीमों का IPL स्कोर

IPL में KKR ने अब तक कुल तीन बार ट्रॉफी जीती है। वहीं RCB की बात करें तो तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी RCB ने कोई IPL ट्रॉफी नहीं जीती है।

 Royal Challengers Bengaluru (RCB)

इस बार RCB के कप्तान रजत पाटीदार हैं, जो टीम की कमान संभालेंगे। RCB की टीम से पहले विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट पारी खेलने के लिए मैदान में आएंगे। दोनों की जोड़ी देखने में शानदार मजा आने वाला है क्योंकि दोनों ही जबरदस्त बल्लेबाज हैं। RCB: रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, और टिम डेविड शामिल हैं।

Kolkata Knight Riders (KKR)

टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जो इस बार टीम की कमान संभालेंगे। KKR: टीम में कप्तान अजिंक्य रहाणे, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डिकॉक, और सुनील नरेन शामिल हैं। दोनों ही टीमों में सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन दिलचस्प होगा कि कौन किसे टक्कर देगा और कौन सी टीम IPL 2025 का पहला मैच जीतेगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll