Story Content
आईपीएल का कल 21वां मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मैच के दौरान जब सनराइजर्स बल्लेबाजी कर रही थी, तभी अच्छे लय में चल रहे राहुल त्रिपाठी अचानक मैदान पर गिर गए.
ये भी पढ़ें:- PNB Scam: सीबीआई के हाथ लगी बड़ी सफलता, काहिरा से मुंबई लाया गया नीरव मोदी का साथी सुभाष शंकर
दरअसल हुआ ये कि गुजरात के ऑल-राउंडर राहुल तेवतिया 14वें ओवर का पहला बॉल राहुल त्रिपाठी को फेंका, जिसे त्रिपाठी ने सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर छह रन के लिए भेज दिया. त्रिपाठी जैसे ही इस शॉट को खेले, वो वहीं जमीन पर गिर गए. अतानक उनके गिरने पर गुजरात के प्लेयर उनका हाल जानने के लिए उनके करीब पहुंचे, इसके बाद फिजिंयो भी मैदान में आकर उनके पैर को स्ट्रेच किया पर उनको कोई असर नहीं हुआ.
#RahulTripathi falls off, presumably suffering from cramps pic.twitter.com/Bl6tgLxulR
— Raj (@Raj93465898) April 11, 2022
राहुल त्रिपाठी को हैमिस्ट्रिंग की प्रोब्लेम आ गई है. उन्हें उसी वक्त मैदान से बाहर करना पड़ा और फिर उनकी जगह निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए क्रिज पर उतरे. अब ऐसा हो सकता है कि राहुल त्रिपाठी अपने टीम हैदराबाद के लिए अगला मैच ना खेल पाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.