IPL 2022: मुंबई की शर्मनाक बल्लेबाजी, आधी से ज्यादा टीम बैक टू पवेलियन

मुंबई की टीम ने अब तक खेले छह मैच गंवा दिए है और बिना किसी अंक के ये टीम दसवें नंबर पर मौजूद है. वहीं सीएसके दो अंक के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है.

  • 850
  • 0

मुंबई इंडियंस का आईपीएल में खराब प्रदर्शन जारी है. मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. वे अब तक मौजूदा सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है.

यह भी पढ़ें:5 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का फैसला

मुंबई इंडियंस की नाकाम बल्लेबाजी

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2022 में बुरी तरह फेल होते नजर आ रहे है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन के अब तक खेले गए 6 मैच हार चुकी है. टीम अपने 7वें मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है. पहले ओवर में MI ने CSK टीम ने रोहित के अलावा ईशान किशन का विकेट गंवाया है. रोहित 2 गेंद पर शून्य रन बनाकर कैच आउट हो गए. वहीं ईशान किशन एक गेंद खेलकर बोल्ड हो गए. दोनों का विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को मिला. सीएसके के लिए भी यह मैच अहम है.

यह भी पढ़ें:जहांगीरपुरी हिंसा के तीन और आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी, MHA को भेजा जा रहा है फ़ाइल

रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए है. वे 14वीं बार बिना खाता खोले लौटे. 6 अन्य बल्लेबाज 13-13 बार जीरो पर आउट हुए है. इसमें पीयूष चावला, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अंजिक्य रहाणे और अंबाती रायुडू शामिल है. सूत्रों के अनुसार, रायुडू इस सीजन में सीएसके की ओर से खेल रहे हैं. रोहित आईपीएल में शतक भी जड़ चुके है. लेकिन 15वें सीजन में अब तक बड़ी पारी नहीं खेल सके है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT