Hindi English
Login

IPL 2022: ऋषभ पंत को उनका गुस्सा पड़ा मंहगा, भड़ने होंगे जुर्माने

अंतिम ओवर के चौथे गेंद को जब ओबेड मैककॉय ने फेंका तब वो गेंद फुल टॉस हो गया, जिसे दिल्ली के बल्लेबाजों ने अंपायर से नो-बॉल देने को कहा. लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 23 April 2022

कल दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मैच में राजस्थान ने 15 रन से बाजी मार ली. लेकिन इस मैच में एक ड्रामा भी देखने को मिला था जब दिल्ली को अंतिम ओवर में 36 रन जीत के लिए चाहिए थे.

ये भी पढ़ें:- जिन्होंने 80 वर्ष में अंग्रेजो के नाक में कर रखा था दम, वो हैं महानायक वीर कुंवर सिंह

अंतिम ओवर के चौथे गेंद को जब ओबेड मैककॉय ने फेंका तब वो गेंद फुल टॉस हो गया, जिसे दिल्ली के बल्लेबाजों ने अंपायर से नो-बॉल देने को कहा. लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया. 

ये भी पढ़ें:- IPl 2022: ऋषभ पंत को आया गुस्सा, फिल्ड पर से बल्लेबाजों को वापस बुलाया

इसपर ऋषभ पंत के व्यवहार को देखते हुए बीसीसीआई ने उनपर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से मैच का  100 फिसदी जुर्माना लगा दिया है. वहीं दिल्ली के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी 50 फिसदी का जुर्माना लगाया है. प्रवीण आमरे इस दौरान रिल्ड पर जाकर अंपायर से बहस करना शुरु कर दिए थे. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.