Hindi English
Login

IPL 2022: पंजाब के खिलाफ अपने जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में काफी खराब रही है. इस टीम ने अपने 4 मैच खेलकर सभी मैच हारी है, वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम ने 4 मैच में 2 जीत हासिल की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 13 April 2022

आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- आज से शुरु आलिया- रणबीर के प्री-वेडिंग फंक्शन्स, गणेश पूजा से शुरू होंगी शादी की रस्में

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में काफी खराब रही है. इस टीम ने अपने 4 मैच खेलकर सभी मैच हारी है, वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम ने 4 मैच में 2 जीत हासिल की है. 

ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम: प्रसाद कहकर पिलाई नशीली फ्रूटी, 10 बच्चों समेत 28 लोग बीमार

मुंबई को इस बार शुरुआत अच्छी न मिलने की वजह उनकी टीम परफॉमेंस है, ऑक्शन 2022 के सबसे मंहगे खिलाड़ी इंशान किशन मुंबई के ओपनर है, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी का बल्ला शांत है. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे है.  

ये भी पढ़ें:- दिग्विजय सिंह पर एफआईआर, बीजेपी पहुंची क्राइम ब्रांच

पंजाब किंग्स की बात करें तो ये टीम लय में नजर आ रही है. शिखर धवन, लिविगस्टोन, रवाडा, मयंक अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ी इस टीम में शामिल है. मुंबई अपने 4 मैच हारने के बाद आत्मविश्वास भी खोई होगी, पर टीम में काफी दम है, और कई ऐसे खिलाड़ी है, जो मैच का रुख अपने दम पर मोड़ सकते है. 

आज की दोनों टीम कुछ इस प्रकार से नजर आ सकती है:- 

मुंबई इंडियंस:  ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक, वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी.

पंजाब किंग्स:  मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (wk), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन शर्मा, शाहरुख खान, कासिगो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.