Story Content
लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के आमने-सामने है. जिसको देखने के लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच किस तरीके से बर्ताव करेगी तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला
आपको बता दें कि, 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले जाने वाला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई के वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच पर जो टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करती है उसको ज़्यादा फायदा रहता है. वानखेड़े में अगर आपको जीतना है तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला सही रहता है. वहीं यह पिच मैच के शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल साबित होती है. लेकिन एक बार पावरप्ले पूरा हो जाए तो बल्लेबाज़ यहां खूब रन बनाते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह पिच इतनी असरदार साबित नहीं होती. इसके अलावा पहली पारी में यहां औसतन स्कोर आईपीएल में 180 रन है.
यह भी पढ़ें:
आईपीएल 2022 का आगाज़
विश्व की नंबर वन T-20 लीग यानी आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. वहीं केकेआर ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. 28 मार्च को आईपीएल 2022 में पहली बार 2 नई आईपीएल टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जिसको देखने के लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच किस तरीके से बर्ताव करेगी, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.