Story Content
आईपीएल 2022 में आज नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है. लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन से हराया है. वहीं इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए प्लेआफ में जाने का रास्ता और आसान हो गया है.
यह भी पढ़ें:गुजरात के भरूच में बोले अरविंद केजरीवाल, स्कूल व्यवस्था नही सुधार पाया तो मत देना वोट
लखनऊ की पगले बल्लेबाजी
आपको बता दें कि, आज के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे. यानी दिल्ली कैपिटल्स को दो अंक लेने और मैच जीतने के लिए 196 रन बनाने थे. लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई. इस जीत के साथ ही लखनऊ के अब 14 प्वाइंटस हो गए हैं और टीम अब दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी करेंगे यूरोप की यात्रा, तीन मई को जाएंगे डेनमार्क
दिल्ली का खराब प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर मैदान में उतरे. लेकिन टीम एक बार फिर से अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब हो गई. सूत्रों के अनुसार, पृथ्वी शॉ का विकेट जल्दी ही गिर गया. जब टीम का स्कोर पांच ही रन था तभी पृथ्वी शॉ पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 13 रन तक पहुंचते-पहुंचते डेविड वार्नर भी आउट हो गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.