Story Content
आईपीएल सीजन-15 में आज का मुकाबला कोलकाता नाईट राईडस् और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता आईपीएल के ओपनिंग मैच में पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा चुकी है. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी.
ये भी पढ़ें:- 2.70 लाख रुपये किलो बिकता है यह आम, सुरक्षा के लिए किए गए हैं इंतजाम
आरसीबी ने इस साल के अपने पहले मैच में काफी अच्छा प्रर्दशम किया था, लेकिन फिर भी इस टीम नें इतने बड़े लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाई थी. हालांकि इस साल की केकेआर पहले मैच में बेहतरीन प्रर्दशन की है.
ये भी पढ़ें:- UP Board Paper Leak: यूपी के 24 जिलों में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, परीक्षा हुई रद्द
आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डूप्लेसिस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में दिनेश कार्तिक भी है जोकि पिछले साल तक कोलकाता के लिए ही खेलते थे. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कार्तिक कोलकाता के बाद अब आरसीबी के लिए कैसा खेलते है.
आज की दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से हो सकती है:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
Comments
Add a Comment:
No comments available.