Hindi English
Login

Ipl 2022: धोनी के सामने डुप्लेसिस का अग्नी परीक्षा, दोनों के बीच होगी कांटे की टक्कर

चेन्नई को एक फायदा हुआ है कि धोनी फिर से इस टीम के कप्तान बन गए है. जडेजा का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन काफी खराब रहा.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 04 May 2022

बुधवार को आईपीएल के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है. दोनों ही टीमों का इस सीजन में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें;- दफनाने की चल रही थी तैयारी, ताबूत खटखटाकर बोली- मैं जिंदा हूं

चेन्नई सुपर किंग्स अपने 9 में से 6 हार के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. वहीं आरसीबी ने भी अपने 10 मैच खेलकर 5 जीत और इतने ही हार के साथ 5वें स्थान पर काबिज है. दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी है, लेकिन किसी का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें;- भीषण फायरिंग से शादी में चार बारातियों को लगी गोली, चंद पलों में खुशी मातम में बदल गई

हालांकि चेन्नई को एक फायदा हुआ है कि धोनी फिर से इस टीम के कप्तान बन गए है. जडेजा का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन काफी खराब रहा. वहीं आरसीबी के ऊपर के 4 स्टार बल्लेबाज पूरी सीजन में अनिरंतता से प्रदर्शन किया है. हालांकि पिछले मुकाबले में जब दोनों भीड़े थे, तब चेन्नई इस टीम पर भारी पढ़ी थी. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरसीबी आज बदला लेले के इरादे से बी मैदान पर चेन्नई के खिलाफ उतर सकती है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.