Hindi English
Login

IPL 2022: दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कोलकाता की टीम में तीन बदलाव

आईपीएल 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम दो और कोलकाता तीन बदलावों के साथ उतरी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 28 April 2022

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 28 अप्रैल को सीजन का 41वां मैच खेला जाना है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ अंक तालिका में स्थिति को बेहतर करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके है.

यह भी पढ़ें:एक शख्स ने पूरा परिवार किया खत्म, बेटी और पत्नी के बाद खुद को मारी गोली

दिल्ली ने जीता टॉस

आपको बता दें कि, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं दिल्ली में खलील अहम और सरफराज खान की जगह चेतन साकरिया और मिशेल मार्श को मौका दिया गया है. खलील को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है. वहीं कोलकाता की टीम में तीन बदलाव हुए है. एरोन फिंच, हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत को टीम में शामिल किया गया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती कोलकाता की टीम से बाहर हो चुके है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत आज अपना 150वां टी20 मैच खेल रहे है.

यह भी पढ़ें:दिल्ली: NCB की बड़ी कार्रवाई, शाहीन बाग में मारा छापा

हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत का आईपीएल में पहला मैच

टॉस से पहले कोलकाता की टीम में हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत को कैप दी गई है. ये दोनों खिलाड़ी आज आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे. वहीं राजस्थान के लिए कमाल करने वाले चेतन साकरिया पहली बार दिल्ली के लिए खेलेंगे. आपको बता दें कि, हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, जबकि इंद्रजीत दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है. वहीं चेतन साकरिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है. वो इससे पहले राजस्थान के लिए खेलते हुए अपनी छाप छोड़ चुके है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.