Hindi English
Login

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप पर कायम, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंची ये टीम

टीम इंडिया गुरुवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद पहले नंबर पर बनी हुई है. भारत 24 मैचों में 121 रेटिंग अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 13 May 2021

टीम इंडिया गुरुवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद पहले नंबर पर बनी हुई है.  भारत 24 मैचों में 121 रेटिंग अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 120 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. कीवी टीम ने 18 टेस्ट से 2166 अंक बनाए हैं. 109 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर इंग्लैंड तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया (108 रेटिंग) चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़े:दिल्ली से आए इंजीनियर युवाओं के साथ मिलकर 24 घंटे में चालू किए कबाड़ में पड़े 20 वेंटिलेटर



पाकिस्तान (94 रेटिंग) उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि वेस्टइंडीज (84 रेटिंग) दो पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंच गया है.  वहीं, दक्षिण अफ्रीका (80 रेटिंग) एक नंबर फिसलकर सातवें और श्रीलंका (78 रेटिंग) भी एक स्थान नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गया. इसके बाद बांग्लादेश (46 रेटिंग) नौवें और जिम्बाब्वे (35 रेटिंग) 10 वें नंबर पर है. 

ये भी पढ़े:Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुई 4,126 मौतें

 ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज ने बनाई जगह

गौरतलब है कि हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी जगह बनाई. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठा स्थान हासिल करने की पूरी कोशिश की. भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना नंबर 5वां स्थान बरकरार रखा, जबकि रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर छठा स्थान हासिल किया. तीनों में 747 रेटिंग अंक हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.