Story Content
आपको बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 के पहले मैच में ही New Zealand ने Pakistan को 60
रनों से हरा दिया है। ये मैच कराची के स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। New Zealand की ओर से
विल यंग और टॉम लाथम ने लगाया शतक।
इस मुकाबले में Pakistan की टीम ने टॉस जीता। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने
गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उन्हीं पर भारी पड़ गया। इस मुकाबले में New Zealand ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब
में Pakistan की टीम ने 47 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
New Zealand की
पारी
New Zealand की ओर से इस मुकाबले में केन विलियमसन, डेरिल
मिचेल और डेवोम कॉनवे का कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं रहा। लेकिन वहीं विल यगं और टॉम
लाथम ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। New Zealand की जीत में विल यंग ने 107 रनों की पारी में 12
चौके और 1 छक्का लगाया और दूसरी ओर कप्तान टॉम लाथम ने 118 रनों की पारी में 3
छक्के, 10 चौके लगाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन बनाए। गेंदबाजी की बात कर तो
विलियम ओ रुड़की ने 3 विकेट, कप्तान मिचेल सैंटर ने 2 विकेट, मैट हेनरी ने 2 और
नाथन स्मिथ और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लेकर कमल का प्रदर्शन किया।
Pakistan की शुरुआत
इस मैच में
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मोहम्मद रिजवान 3 रन और सउद शकील 6 रन
बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने 69 रनों के स्कोर में अपने 3 विकेट
गंवा दिए थें। बाबर आजम की बात करें तो बाबर आजम ने 90 गेंदो में 69 रन बनाकर ऑउट
हो गए। वहीं सलमान अली ने 42,फखर जमान ने 24 रन बनाए और आउट हो गए थे।
खुशदिल की शानदार
पारी
पाकिस्तान के लिए
खुशदिल शाह ने कुछ देर तक अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से पाकिस्तान की जीत की उम्मीदो
को बरकरार रखा, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। खुशदिल
शाह ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हो गए।
PAK गेंदबाजी
हेनरी ने नसीम शाह
को 13 रनों में क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। पाकिस्तान की तरफ
से नसीम शाह और हैरिस रउफ ने 2-2 विकेट लिये वहीं अबरार अहमद ने 1 विकेट अपने नाम
किया।
इस शर्मनाक हार के
बाद से पाकिस्तान को फाइनल मैच में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि
पाकिस्तान का Champions
Trophy 2025 के ग्रुप स्टेज में
अभी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बाकी है। अब देखना ये होगा की पाकिस्तान इन
मैचों में अपना कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.