Story Content
आज भारत और बांग्लादेश के बीच ICC Champions Trophy का दूसरा मैच चल रहा है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शंतो के हाथों में है। दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतारी है।
पहले ही ओवर में बांग्लादेश को लगा झटक
मोहम्मद शमी ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी सौम्या सरकार को
आउट कर। सौम्या सरकार 1 रन बना कर ही आउट हो गए। वही शमी ने एम हुसन को भी
आउट कर दो विकेट अपने नाम कर दिए हैं।
दूसरे ओवर में लगा
झटक
मैच के पहले ओवर के
बाद ही दूसरे ओवर में भी बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटक लगा। हर्षित राणा ने
विराट कोहली के हाथों नजमुल हसन शांतो को कैच आउट किया। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल
ने टी हुसन और एम रहीम को कैच बोल्ड कर 2 विकेट अपने नाम कर दिए हैं।
भारत का प्लेइंग
इलेवन
इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल( विकेटकीपर), ऑलरउंडर में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, गेंदबाजी में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्म शमी है।
बांग्लादेश प्लेइंग
इलेवन
कप्तान नजमुल हुसैन
शान्तो, तंजीद हसन, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज,
तौहीद हृदोय, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद मुस्तफिजुर
रहमान।
किन प्लयर्स की बल्लेबाजी
करना है बाकी
रिशद हुसैन, तनजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िजूर रहमान की बल्लेबाजी करना बाकी है अभी बांग्लादेश की ओर से जे अली और टी हिरदॉय बल्लेबाजी कर रहे हैं।
अब तक रहा है कुल स्कोर 12 ओवर में 50 रन 5 आउट
Comments
Add a Comment:
No comments available.