Story Content
क्रिकेट के मैदान पर लगातार कोरोना का साया मंडरा रहा है. बुधवार को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से इससे जुड़ी खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह इस समय बिग बैश लीग का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें:- बलरामपुर: सपा नेता फिरोज खान उर्फ पप्पू की गाला रेतकर हत्या
ग्लेन मैक्सवेल को बीबीएल टीम मेलबर्न स्टार्स ने कोरोना होने की पुष्टि की है. सोमवार रात उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसके बाद वह पॉजिटिव आया है. ग्लेन मैक्सवेल फिलहाल आइसोलेशन में हैं, साथ ही उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी हो चुका है, इसलिए उनकी रिपोर्ट का भी इंतजार है.
ये भी पढ़ें:- Covid cases in India: कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ते मामले, ओमिक्रॉन केस 2000 पार
मेलबर्न स्टार्स पहले से ही कोरोना के कारण कहर बरपा रहा है. टीम के करीब एक दर्जन खिलाड़ी या स्टाफ पहले से ही इस वायरस की चपेट में है. हालात ये हैं कि पिछले दो मैचों में मेलबर्न स्टार्स की टीम को कई नए खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल करना पड़ा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.