Hindi English
Login

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 22 साल बाद इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गई है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 13 June 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गई है.  वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है.  सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराने के बाद कीवी टीम 123 की रेटिंग के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, भारतीय टीम (121 रेटिंग) दूसरे स्थान पर आ गई है. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1999 में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया था. आपको बता दें कि लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन के एजिस बाउल में खेला जाना है.

ये भी पढ़े:Delhi Unlock: दिल्ली में ऑड-इवन का फॉर्मूला खत्म, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट

{{img_contest_box_1}}

इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 85 रन की अहम बढ़त बना ली थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड 122 रन पर ढेर हो गया. न्यूजीलैंड को मैच और सीरीज जीतने के लिए 38 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े:यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही घर के 3 लोगों की हुई मौत

वहीं, जो रूट अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज हारे हैं. बर्मिंघम टेस्ट में छह विकेट लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. दूसरी ओर, डेवोन कॉनवे और रोरे बर्न्स को श्रृंखला में उनके उत्कृष्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि आंकड़ों के लिहाज से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले कीवी टीम ने 1986 और 1999 में अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया था.

{{read_more}}

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.