Hindi English
Login

क्रिकेट के मैदान में इन भाईयों का रहा है जलवा, करते रहे हैं चौकें-छक्कों की बौछार

आइए एक नजर डालते हैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़े उन सगे भाईयों पर जिनका बल्ला जब मैदान पर चलता है तो सामने वाले की हो जाती है बोलती बंद.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 25 March 2021

भाईयों की जोड़ियों हर मामले में धमाल मचाती हुई नजर आती है. मैदान चाहे कोई भी क्यों न हो दो भाई हर चीज को बेहतरीन तरीके से करते हैं. क्रिकेट के मैदान में भी भाइयों की जोड़ियां कमाल करती है. कई बार तो उन्हें देखकर हम भी ये कह उठते हैं कि भाईयों की जोड़ी हो तो ऐसी. तो चलिए हम आपको ऐसी जोड़ियों से कराते हैं रूबरू जो क्रिकेट के मैदान में कमाल नहीं बल्कि धमाल तक करती हुई दिखाई देती है.


1. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने क्रिकेट के मैदान में कई झंडे गाड़े हैं. दोनों टीम इंडिया के लिए कई बार साथ भी खेले हैं. 20 मार्च तक हार्दिक ने जहां 11 टेस्ट, 57 वनडे और 47टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वही क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैंच खेले हैं.


2. इयान और ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के सफल क्रिकेटरों में से एक इयान चैपल की गिनती की जाती है. अब तक इयान ने 75 टेस्ट मैचों में 5345 और 16 वनडे मैचों में टोटल 673 रन बनाए है. उनके छोटे भाई ग्रेग चैपल भी एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने 71 टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा 7110 रन भी बनाए है. बहुत कम लोगों को ये पता है कि वो भारत के चीफ कोच भी रह चुके हैं.


3. मार्क और स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने 128 टेस्ट खेले और 8029 रन बनाए हैं. बात करें उनके जुड़वां भाई स्टीव वॉ की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली है. उन्होंने 168 टेस्ट मैचों के लिए 10927 रन बनाए हैं.


4. इरफान पठान और यूसुफ पठान

हर कोई जानता है कि इरफान पठान और यूसुफ पठान भाईयों की जोड़ी अपने आप में कमाल है. दोनों ने भारतीय टीम के लिए खेला है. जब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था उसके बाद भी दोनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक ही टीम के साथ खेलते हुए नजर आए. 


5. ड्वेन ब्रावो-डैरेन ब्रावो

अब बात करते हैं वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान रह चुके ड्वेन ब्रावो की जोकि दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं. ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता है कि डैरेन ब्रावो भी एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं और वो वेस्ट इंडीज की अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.